मुम्बईः कुछ ही महीनों बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने‌ आज मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में कुल चार गानों का लॉन्च किया है. इन गानों के लॉन्च के मौके पर जानी-मानी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य रूप से मौजूद रहे.


गानों का लॉन्चिंग कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उपाध्यक्ष रामकमल पाठक, हिंदुस्तानी गायन की नामचीन हस्ती उस्ताद राशिद खान, गायिका व अभिनेत्री इला अरुण, मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान, बिग बॉस के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू आदि मौजूद रहे.


पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए लॉन्च किए गए गाने


इन सभी गानों को 'भगवा झंडा लहराए' एलबम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसमें बीजेपी सरकार की अब तक की उपलब्धियों, अच्छे दिनों का सपना दिखाने, देश के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने और देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की बातों को रेखांकित किया गया है.


आज लॉन्च किये गये सभी गानों में दो गाने हिंदी और दो बांग्ला गानों का शुमार है, जिन्हें शौविक दासगुप्ता ने लिखा है और इन्हें पुलक सरकार ने म्युजिक दिया है.


हेमा मालिनी ने जताई जीत की उम्मीद


इस मौके पर खास मौजूदगी दर्ज करानेवाली अभिनेत्री ने इस गानों को लॉन्च किये जाने पर अपनी खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि उ‌न्हें उम्मीद है कि इस बार पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बीजेपी सरकार बनने को लेकर काफी उत्सुकता हैं और सभी को इस बात का इंतजार है कि वहां इस बार बीजेपी की सरकार ही बने."


26 जनवरी के मौके पर लाल किले पर किसानों के आंदोलन के हिंसक हो जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर हेमा मालिनी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, "केंद्र सरकार इसे लेकर उचित कार्रवाई करेगी." हेमा मालिनी ने कहा कि अगर बीजेपी बंगाल में सत्ता में आ जाती है तो बंगाल‌ के लोगों की हालत में सुधार होगा और वे बेहतर जीवन जी पाएंगे.


इसे भी पढ़ेंः
राजधानी में उपद्रव के बाद हरियाणा सरकार की सख्ती, 3 जिलों में 28 जनवरी की शाम 5 तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद


खालिस्तानी और पाकिस्तानी मंसूबों का गठजोड़ बेपर्दा, लाल किले के उपद्रव को भुनाने में जुटा