Hemant Soren Arrest: ‘बात तो आदिवासी की करते हैं लेकिन...’ बीजेपी ने हेमंत सोरेन परिवार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
BJP Reaction On Hemant Soren Arrest: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति अपने चरम पर है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं.
BJP Attack On Hemant Soren: झारखंड में कथित जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया. मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. एक तरफ विपक्ष जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी भी खुलकर जवाब दे रही है.
गुरुवार (01 फरवरी, 2024) को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कई अधिकारियों के साथ मिलकर हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार किया है. हेमंत सोरेन का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में संलिप्त है. यह लोग बात तो आदिवासी की करते हैं लेकिन उनकी ही जमीन को लूटने का काम करते हैं. अवैध खनन के 4 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आये हैं.
‘जेल से नहीं मिल पा रही बेल’
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जितने लोग जेल गए हैं उनको जेल से बेल भी नहीं मिल पा रही है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. फर्जीवाड़ा कर माइनिंग लाइसेंस लेते थे हेमंत सोरेन.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''रांची के मोरहाबादी में सेना की जमीन थी. फर्जी मालिक प्रदीप बागची ने उसे जगतबंधु टी एस्टेट को बेच दी. जब ईडी ने जांच शुरू की तो पता चला कि रांची में एक गिरोह सक्रिय है. फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जमीन का मालिकाना हक ले लिया. इसमें आईएएस अधिकारी भी शामिल थे. इन सभी को सीएम का संरक्षण प्राप्त था."
‘पहले कहते थे कि गिरफ्तार करो...’
इसके अलावा बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन पहले कहते थे कि अगर कुछ गलत किया है तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अब जब गिरफ्तार किया गया है तो उन्होंने कुछ गलत किया ही होगा. उन्होंने आगे कहा, “झारखंड के लोग जानते हैं कि ये सरकार कितनी भ्रष्ट है. ईडी और सीबीआई दोनों ही स्वतंत्र एजेंसियां हैं और कानून के ऊपर तो कोई भी नहीं है.”