सीएम हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार! पूछताछ में जवाबों से संतुष्ट नहीं ED
Land Scam Case: ईडी ने भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलाशी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपये नकद बरामद किए थे.
Money Laundering Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी केस को लेकर सोरेन से छह घंटे से ज्यादा से पूछताछ कर रही है, लेकिन जांच एंजेसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. इस बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि इस कारण ईडी सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है.
ईडी सोरेन से भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके रांची स्थित आवास पर पूछताछ कर रही है, दरअसल, जांच एजेंसी ने सोमवार (29 जनवरी) को सोरेन के दिल्ली आवास की तलाशी ली थी. जांच एजेंसी ने इस दौरान 36 लाख रुपये नकद, एक एसयूवी और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करने का दावा किया था.
चंपई सोरेन बने मुख्यमंत्री
झारखंड सरकार में परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में मंत्री चंपई सोरेन को नया झारखंड मुक्ति मोर्चा के एमएलए ने विधायक दल का नेता चुना है. ऐसे में चंपई सोरेन राज्य के नए सीएम होंगे.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने थोड़ो देर पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर दावा किय़ा था कि चंपई सोरेन राज्य के नए सीएम होंगे.
चमपई सोरेन जी को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया । हेमंत सोरेन जी कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 31, 2024
विधायकों को तैयार रहने के निर्देश
विधायक राजभवन जा सकते हैं. इसको लेकर विधायकों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन के घर पर मौजूद एमएलए की ओर से राजभवन से समय मांगा गया है. बता दें कि जेएमएम ने पूरे मामले को लेकर कहा कि बीजेपी राजनीतिक बदल की भावना के तहत ये सब कर रही है.