हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार होने से पहले अरेस्ट मेमो पर साइन करने से किया मना, रखी थी ये शर्त
Hemant Soren Arrested: भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन को लेकर बुधवार (31 जनवरी) को ईडी ने बड़ा दावा किया.

Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन ने बुधवार (31 जनवरी) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के बाद उन्होंने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा. सोरेन को फिर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं इस बीच सूत्रों ने बताया कि सोरेन ने अरेस्ट मेमो पर साइन करने से मना कर दिया था. एनडीटीवी ने ईडी अधिकार के हवाले कहा कि हेमंत सोरेन से रांची में मामले को लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान जब उन्हें बताया गया कि आप गिरफ्तार हो रहे हैं तो ऐसे में अरेस्ट मेमो पर हस्ताक्षर कर दीजिए. इसको लेकर सोरेन ने कहा कि जब तक वो राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा नहीं देते तब तक मेमो पर साइन नहीं करेंगे. इसके बाद उन्हें राजभवन ले जाएगा.
कौन होंगे झारखंड के नए सीएम?
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बीच नए मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया गया.
चंपई सोरेन ने क्या कहा?
जेएमएम विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है, हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. चंपई सोरेन 1991 से तीन दशक से अधिक समय तक सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं और उन्हें जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का वफादार माना जाता है.
नवंबर 1956 में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोरा गांव में जन्मे चंपई सोरेन मैट्रिक पास हैं और सात बच्चों के पिता हैं. वह एक किसान के बेटे हैं और उनका हेमंत सोरेन परिवार से कोई संबंध नहीं है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- ED के जाल में हेमंत सोरेन, पूछताछ के ग्यारह दिन के भीतर हुए गिरफ्तार, जानें पूरी टाइमलाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

