Hemant Soren Resign: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (31 जनवरी) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सीएम सोरेन के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले ईडी ने उनसे कई घंटे पूछताछ की.


सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है. इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को भी हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. उस दौरान एजेंसी ने मुख्यमंत्री ने करीब 8 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए एक के बाद एक 10 समन भेजे, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. 


'बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम छोड़ा'
हालांकि, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दसवां समन जारी करते हुए कहा था कि या तो सीएम 29 से 30 जनवरी तक पूछताछ के लिए खुद समय तय करें या फिर टीम खुद समय तय कर लेगी. इसके बाद शनिवार ( 27 जनवरी) को हेमंत सोरेन रांची से दिल्ली रवाना हुए थे. खबर सुर्खियों में रही, क्योंकि वह राजभवन में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए थे.


सूत्रों के मुताबिक 27 जनवरी की रात हेमंत सोरेन अपने दिल्ली वाले घर में सोए थे. खबरों के मुताबिक, 28 जनवरी को सोरेन ने कानूनी सलाह लेने का काम किया. हेमंत सोरेन ने 28 जनवरी को अभिषेक मनु सिंघवी से कानूनी सलाह ली. इस बीच उनके साथ मौजूद डीएसपी रांची वापस लौट आए थे.


31 घंटे रहे लापता
इसके बाद हेमंत सोरेन अचानक गायब हो गए. वह 31 घंटे तक लापता रहे और 29 जनवरी की दोपहर वह रांची पहुंचे. उसी दिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके दिल्ली आवास पर पहुंची थी. इस दौरान उनके आवास के बाहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम क‍िए गए.


विधायकों के साथ की मीटिंग
ईडी की छापेमारी के दौरान द‍िल्‍ली आवास में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद नहीं थे. टीम ने हेमंत सोरेन कार भी जब्त की. सीएम सोरेन मंगलवार (30 जनवरी) को दोपहर में रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे. उन्‍होंने अपने व‍िधायकों के साथ मीट‍िंग की.


मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
इसके बाद बुधवार (31 जनवरी) को झारखंड के मुख्यमंत्री ने रांची में एससी-एसटी पुलिस थाने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद ईडी करीब दोपहर डेढ़ बजे पूछताछ करने के लिए उनके आवास पहुंचे. एजेंसी ने उनसे लगभग 8 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- 'चंपई सोरेन सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम', निशिकांत दुबे बोले, कल्पना सोरेन को क्यों नहीं बना पाए ये भी बताया