अगरतला: असम के बीजेपी मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता की तुलना की. उन्होंने कहा कि अगर शाह ग्रेजुएशन के छात्र हैं तो राहुल अभी नर्सरी कक्षा में ही हैं.
शर्मा करीब दो दशक तक कांग्रेस में थे और करीब 15 साल तक तरूण गोगोई के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. वह 2015 में बीजेपी में शामिल हो गए. असम के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री ने शाह और गांधी के कामकाज की शैली में तुलना करने संबंधी सवाल पर यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं कहूंगा कि अगर अमित शाह राजनीति में ग्रेजुएशन के छात्र हैं तो राहुल गांधी अब भी नर्सरी कक्षा में हैं.'
नार्थ इस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों और नतीजों के मुताबिक अब तक त्रिपुरा में बिजेपी 35 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी इंडिजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) 8 सीटों पर जीतती दिख रही है.
मेघालय में अब तक के उपलब्ध रूझानों के मुताबिक कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है. 19 सीटों पर नेशनल पीपल्स पार्टी आगे है जबकि बीजेपी 2 सीटों पर अन्य दल 11 सीटों पर आगे हैं. वहीं यूडीपी 6 पर आगे चल रही है. नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए रूझानों और नतीजों के मुताबिक एनपीएफ 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 2 और बीजेपी+ 27 और 8 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.