असम: हेमंत बिस्वा की दो टूक, बोले- मदरसों को खत्म करना सही, प्राइवेट मदरसों में लाएंगे आधुनिक शिक्षा
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मदरसों को खत्म करना सही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट मदरसों में भी आधुनिक शिक्षा लाएंगे. उन्होंने कहा कि कई बच्चों को बचपन में पिताजी मदरसे में डालते हैं लेकिन कई बच्चे जो सर्वे में बोलते हैं कि हमें मदरसे में नहीं रहना. प्राइवेट मदरसे में बहुत बड़ा मॉर्डनाइजेशन तो होगा ही.
गुवाहटी: असम में चुनाव से पहले एक बार फिर मदरसे का भूत बाहर आ गया है. एयूआईडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार मदरसे बंद कर रही है. अजमल के इस आरोप पर बीजेपी नेता और असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने जो टूक जवाब दिया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मदरसों को खत्म करना सही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट मदरसों में भी आधुनिक शिक्षा लाएंगे.
अजमल के आरोप पर हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, ''मदरसा खत्म करना तो सही है, अभी सरकारी मदरसा तो खत्म किया है और आगे जाकर उनके जो रिलिजियस मदरसे हैं उसमे भी रिलिजियस एजुकेशन के साथ साइंस, मैथ , कम्प्यूटर की शिक्षा देनी होगी. लोग यदि मदरसा से बाहर निकलना चाहते है तो निकलने की सुविधा देनी पड़ेगी. कई बच्चों को बचपन में पिताजी मदरसे में डालते हैं लेकिन कई बच्चे जो सर्वे में बोलते हैं कि हमें मदरसे में नहीं रहना. प्राइवेट मदरसे में बहुत बड़ा मॉर्डनाइजेशन तो होगा ही. सरकारी मदरसे तो हम पहले ही बंद कर चुके हैं. यह बात तो अजमल भाई सही बोल रहे हैं. क्योंकि हम तो करेंगे ही.''
मदरसे के मामले में मुस्लिम धर्म गुरुओं के विरोध के सवाल पर शर्मा ने कहा कि इनकी बात कौन सुनेगा? विद्यार्थी का कल्याण करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. एक छात्र डॉक्टर बने, इंजीनियर बने आगे बढ़े ये एक शिक्षा मंत्री का काम होता है. अब कौन मुल्ला- मौलवी कहां क्या बोलता है, उसमें समय कौन खर्च करे ? उन्होंने कहा, ''मुल्ला मौलवी का काम होता है मस्जिद में जाना धर्म की शिक्षा देना. छात्रों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, शिक्षा मंत्री का काम होता है. हम हमारी जिम्मेदारी निभाएंगे और वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं. इसमें विवाद कहां है?''
वहीं बदरुद्दीन अजमल के मस्जिद तोड़ ने आरोपों का भी शर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जहां तक मस्जिद की बात है तो भारत में किसी हिंदू कहीं भी मस्जिद को नहीं तोड़ा है. लेकिन अजमल भाई के पूर्वज हमारे कई मंदिरों को तोड़ चुके हैं. इसलिए मंदिर तोड़ना यह उनकी भाषा है हमारी नहीं.''
सीमा पार से घुसपैठ के आरोप पर क्या बोले शर्मा? असम में सीमा पार से घुसपैठ के सवाल पर शर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल में घुसपैठ न के बराबर है. लेकिन अभी घुसपैठ का मामला काफी साल चलेगा. ये मामला उलझा हुआ मामला है. इसके लिए ही सीएए और एनआरसी लाया गया है वो इसी मामले को हल करने के लिए है. लेकिन अजमल चाहते हैं कि उनके कल्चर का जयगान हो जाए और हम चाहते हैं कि उनसे हमारा कल्चर कैसे बचाया जाए.
सुपर सीएम के आरोप पर भी तोड़ी चुप्पी? हेमंता विस्वा शर्मा को असम में सुपर सीएम कहा जाता है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शर्म ने इस पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''जो मुझे सुपर सीएम के बोलता है, वह नकारात्मक रूप से नहीं बोलता है. वो हमें काम करते देखता है तभी बोलता है. सुपर सीएम जैसी बात केवल विपक्ष करता है लेकिन बीजेपी में ऐसा कोई सवाल नहीं होता है. हमारे जो ऊपर के पदाधिकारी बैठे हैं वह लोग तय करते हैं किस आदमी की क्या भूमिका होगी. इसलिए किसी के मन मे कोई चिंता जैसी बात नही है.''.
ये भी पढ़ें- 26 जनवरी की किसान परेड पर पाकिस्तानी 'साज़िश', राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना और लालू की सेहत में सुधार | बड़ी खबरें अगर भारत के किसान-मजदूर सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता- राहुल गांधी