ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- हेमताबाद के विधायक की मौत राजनीतिक नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कहा कि बीजेपी के हेमताबाद के विधायक दीबेंद्र नाथ राय की मौत ‘संदिग्ध आत्महत्या का मामला’ है.
![ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- हेमताबाद के विधायक की मौत राजनीतिक नहीं Hematabad MLA death does not seem to be a political issue says Mamta to President ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- हेमताबाद के विधायक की मौत राजनीतिक नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/21195712/mamta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कहा कि बीजेपी के हेमताबाद के विधायक दीबेंद्र नाथ राय की मौत ‘‘संदिग्ध आत्महत्या का मामला’’ है. इस मामले को बीजेपी राजनीतिक जैसा पेश कर रही है. उन्होंने यह पत्र तब लिखा है जब एक दिन पहले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने अपने विधायक की मौत पर राष्ट्रपति से मुलाकात की. विधायक सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के बिंदल गांव में अपने घर के पास एक बरामदे में फांसी से लटके हुए पाए गए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया- ममता
बनर्जी ने पत्र में लिखा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया है. यह धन के लेनदेन का स्थानीय मामला हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मृतक की जेब में मिले पत्र में दो ऐसे लोगों के नाम भी लिखे हैं जो कथित तौर पर इलाके में धन के लेनदेन की ऐसी गतिविधियों से जुड़े पाए गए. मुझे खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि यह राजनीतिक मामला नहीं लगता जैसा कि बीजेपी पेश कर रही है.’’
तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन की अध्यक्षता में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें मामले के तथ्यों से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें.
CBSE 10th Result 2020 Live Updates: CBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, इस Direct लिंक से करें चेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)