पश्चिमी बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मी भी बेहद तेज हो गई है. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद से बंगाल में वार पलटवार और पाला बदलने की राजनीति तेज हो गई है. अमित शाह के दौरे के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए तो अगले ही दिन बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गईं.


सुजाता मंडल को सौमित्र खान ने दिया तलाक


सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने के बाद मामला इस कदर गरमा गया कि राजनीति की लड़ाई उनके निजी रिश्तों पर भी असर कर गई और उनके घर में ही गृहयुद्ध छिड़ गया. बता दें कि इसके बाद उनके पति और बीजेपी नेता सौमित्र खान ने  ऐलान कर दिया कि वह अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजेंगे. उन्होंने यह भी कह दिया वे अपने नाम से खान सरनेम हटा दें. सौमित्र खान ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का इस्तेमाल हो रहा है और रिश्तों में दरार डाली जा रही है. अब खबर आ रही है कि सौमित्र खान ने सुजाता मंडल को तलाक दे दिया है.


ये भी पढ़ें


Economy: जानिए अगले वित्त वर्ष में कितनी फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था


जानिए 2020 में कौन-कौन से बैंक टॉप-10 में रहे शामिल, वॉलेट को लेकर फोन पे को इस कंपनी ने पछाड़ा