नई दिल्ली : नौशेरा में भारतीय सेना के हमले पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है. आज पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय सेना के हमले को गलत बताया है. लेकिन मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ही 13 मई को ट्वीट किया था कि एलओसी पर भारत की ओर से हलचल बढ़ गई है. इसके लिए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर विरोध भी जताया था.


13 मई को किए ट्वीट से यह साबित होता है कि पाकिस्तान अपने ही बनाए गए झूठ के जाल में फंस गया है. एकतरफ जहां वह नौशेरा हमले को नकार रहा है वहीं 13 मई को मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ही ट्वीट किया था कि एलओसी पर भारत की ओर से हलचल बढ़ गई है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिली है कि सेना की नौशेरा सेक्टर में पाक की पोस्ट पर हमले का जो वीडियो जारी किया है वो 9 मई का है. जिसके बाद ही 13 मई को पाकिस्तानी सेना की तरफ से यह ट्वीट किया गया था.







बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने आज ट्वीट किया, ''एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के हमले का दावा गलत है.'' लेकिन 13 मई को उनके ही किए गए ट्वीट से पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है.




एबीपी न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से जो बड़ी जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस हमले में भारतयी सेना ने चार तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया. इनमें रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, 106 रिकॉल गन और ऑटोमेटिक ग्रेनेट लॉन्चर का इस्तेमाल हुआ.


गौरतलब है कि घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बदला लिया है. सेना ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को तबाह कर दिया. भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरुला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है और उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज़ आए.


यहां देखें सेना ने कैसे पाकिस्तान को ना भूलने वाला सबक दिया-