देश की 543 सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानने के लिए देखें इन जगहों पर ABP News का 'देश का मूड'
एबीपी न्यूज़ के सबसे बड़े शो में जानें देश के 543 लोकसभा सीटों पर क्या है जनता का मूड. यहां हमारे एक्सपर्ट और राजनीति के तमाम दांव-पेंच समझने वाले जानकार आपको बताएंगे 2019 में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा और किसे चखना होगा हार का स्वाद.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करीब पांच महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर देश के हर गली मुहल्ले, चौक-चौराहे पर लोग चर्चा कर रहे हैं. सबके में मन में यही सवाल है कि देश में इस वक्त किसकी हवा है और अभी चुनाव हुए तो किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा. एक ओर जहां बीजेपी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कॉन्फिडेंट है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष गठबंधन का जोर लगाकर बीजेपी को सत्ता की पटरी से डिरेल करने की कोशिश में है.
ऐसे माहौल में एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने की कोशिश की है. ये सर्वे देश भर में सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है और 15 हजार 463 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सितंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर अक्टूबर के आखिर हफ्ते तक किया गया है.
कहां-कहां देख सकते हैं देश का मूड?
टीवी के साथ-साथ आप मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी देश का मूड सर्वे की लाइव कवरेज को देखा जा सकेगा.
आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP News Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ देश का मूड सर्वे पर लिखी गई स्टोरी हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बांग्ला, पंजाबी जैसी छह भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
आप #DeshKaMood के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.
लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/ हिंदी वेबसाइट: abpnews.in अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हम आपको देश का मूड सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive हिंदी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewshindi अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnewstv हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
आंकड़ों से आगे भी बहुत कुछ
देश का मूड सर्वे के नतीजों पर एक्सपर्ट और राजनीति के हर दांव-पेंच समझने वाले मेहमानों के बीच फुल डोज बहस भी होगी. किस क्षेत्र में किसे, क्यों, कैसे और कितनी सीटें मिल रही हैं इन तमाम प्रश्नों के यहां उत्तर मिलेंगे. राजनीतिक मेहमानों और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि क्या है देश का मूड.
यह भी पढ़ें-
गोवा के BJP MLA फ्रांसिस डिसूजा ने बोला पार्टी पर हमला, कहा-खिलाफ बोला तो पड़ेंगे छापे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: आज से आम लोग देख सकेंगे, जानें क्या है समय और टिकट की कीमत? देखें वीडियो-