नई दिल्ली: ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस(एआईएमटीसी) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार की तरफ से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है. एआईएमटीसी का कहना है कि शुक्रवार यानि आज सुबह 6 बजे से देश भर में चक्काजाम रहेगा और ये हमारी मांगे माने जाने तक जारी रहेगा.
सबसे बड़ा मुद्दा है डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर और केंद्रीय एवं राज्य के करों में कटौती के माध्यम से इसकी कीमतों में कमी करना. इनकी मांगों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज नहीं बल्कि 3 महीने में संशोधन हो, ट्रांसपोर्टर के लिए टोल बेरियर मुक्त हो, थर्ड पार्टी बीमा में जीएसटी में छूट दी जाए और ट्रांसपोर्ट व्यापार पैट टीडीएस खत्म किया जाए हैं
यूनियन का कहना है कि हम टोल राजस्व के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम इसके कलेक्शन की कार्यप्रणाली के खिलाफ हैं, जो खामियों से भरा और गैर-पारदर्शी है. यूनियन का दावा है कि इस हड़ताल में देश भर के 95 लाख ट्रकों का चक्का जाम रहेगा.
यह भी पढ़ें-
देश का विश्वास किसके साथ? मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग आज
अविश्वास प्रस्ताव: 11 बजे शुरू होगी लोकसभा, नहीं होगा प्रश्नकाल और लंच, चर्चा के लिए सात घंटे तय
अविश्वास प्रस्ताव: 'टॉक आउट' के लिए सरकार तैयार, विपक्ष को उसी के दांव से चित करने का ये है प्लान
अविश्वास प्रस्ताव: ना बीजेपी ना कांग्रेस टीडीपी के ये सांसद करेंगे चर्चा की शुरुआत, मांगा ज्यादा समय
अविश्वास प्रस्ताव: बीजेपी को बोलने के लिए 3 घंटे 33 मिनट, कांग्रेस के हिस्से 38 मिनट