Heroin Supplier Arrested: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पंजाब (Punjab) में हेरोइन (Heroin) की तस्करी करने वाले एक अहम ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पंकज वैद्य है. पुलिस का दावा है कि पंकज अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर पंजाब के अधिकतर हिस्सो में सप्लाई करवाता था. आरोपी अमृतसर निवासी पंकज उर्फ अमित उर्फ संजू बाबा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इसके पास से 2 लग्जरी कार भी बरामद की है. इसके अलावा इसकी देशभर में कुल 6 प्रॉपर्टी का पता चला है.
अपराध शाखा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के डीसीपी (DCP) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पिछले महीने अपराध शाखा की एएनटीएफ ने 21.4 किलो हेरोइन (130 करोड़ की कीमत की हेरोइन) बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि पूरे पंजाब में हेरोइन सप्लाई का धंधा संजू बाबा का है. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. चारों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा भी हो गया था कि आरोपी पंकज वैद्य अफगानिस्तान से हेरोइन दिल्ली के रास्ते पंजाब मंगाता था. इसके बाद पंजाब के सभी छोटे डीलरों को हेरोइन बेची जाती थी. चारों की गिरफ्तारी के बाद से आरोपी पंकज अंडरग्राउंड हो गया था.
पुलिस ने पंकज को खोजने के लिए कहां-कहां तलाश की
पुलिस ने पंकज की तलाश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी की. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी हिमाचल प्रदेश में मौजूद है. सूचना के बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह कई साल पहले जेल में बंद था. तभी उसकी मुलाकात नशे का धंधा करने वाले बदमाशों से हुई थी. ये लोग अफगानिस्तान से हेरोइन मंगाकर देशभर में सप्लाई करते थे. जेल से बाहर आने के बाद पंकज ने भी हेरोइन का धंधा शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वह देश का बड़ा हेरोइन तस्कर बन गया. पुलिस का दावा है कि पूरे पंजाब में हेरोइन का वह सबसे बड़ा सप्लायर है. पंकज के खिलाफ जम्मू में यूएपीए की धारा के तहत केस दर्ज है. जम्मू पुलिस को उसकी तलाश थी. इसके अलावा पंजाब में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें-