Heroin seized In Mizoram: मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा के पास दो लोगों के पास से 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद (Heroin seized) की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई.


खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स के जवानों और राज्य आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया. सोमवार को चम्फाई-जोखवथर मार्ग पर स्थित मुआलकावी इलाके में तलाशी के दौरान दो आरोपियों के पास से 263.4 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया. असम राइफल्स ने बयान में कहा कि प्रतिबंधित सामग्री को साबुन की 21 पेटियों में छिपाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि बरामद की गई हेरोइन को म्यांमा से तस्करी कर लाया जा रहा था.


जब्त की गई खेप पर चल रही जांच


अधिकारियों के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों आरोपियों और जब्त की गई खेप को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए आबकारी और मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है’’






आइजोल से जब्त हुई थी इतने लाख की हेरोइन


इससे पहले असम राइफल्स ने पुलिस के साथ मिलकर म्यांमा के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनसे आइजोल में 63.23 लाख रुपये के हेरोइन बरामद की थी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, टीम ने 11 साबुन की पेटियां हेरोइन बरामद की थी. पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिनलमखम और थंगसियालसुल के रूप में हउई. ये दोनों म्यांमा के टिद्दीम के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें.


'BJP की सरकार मतलब बलात्कार', क्या है जेपी नड्डा के इस वायरल मैसेज का सच, कांग्रेस ने ले लिए मजे