अनंतनाग में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. ये खुलासा कृष्णा ढाबा फायरिंग केस में गिरफ्तार आतंकी से हुआ.
दक्षिण कश्मीर के फॉरेस्ट एरिया में अनंतनाग पुलिस ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. आतंकियों के इस ठिकाने से तीन एके-56, दो चीनी पिस्तौल, दो चीनी ग्रेनेड, एक दूरबीन, मैगजीन्स और कई चीजें पुलिस ने जब्त की हैं. श्रीनगर के कृष्णा ढाबे फायरिंग मामले में पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के बाद इस ठिकाने का पता चला है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बुधवार को श्रीनगर शहर में एक लोकप्रिय ढाबा संचालक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था. आतंकवादियों ने सोनवार इलाके के भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा को बुधवार शाम गोली मारकर घायल कर दिया था. तीन आतंकवादी मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक ने अंदर जाकर काउंटर की दूसरी तरफ मौजूद आकाश मेहरा को गोली मार दी थी. कृष्णा ढाबा मालिक के बेटे पर हमले को लेकर श्रीनगर शहर में व्यापक गुस्सा था.
वहीं दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में आतंकवादियों ने एक पुलिस टीम पर भी गोलीबारी की थी, जिसमें घायल हुए दो पुलिसकर्मियों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस कृत्य के पीछे लक्शर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया है.
दो आतंकियों की पहचान हुई इस घटना के पीछे मौजूद दो आतंकवादियों की पहचान हो गई है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दो लश्कर आतंकवादियों ने बरजल्ला इलाके में दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया. "दोनों की पहचान कर ली गई है. वे लश्कर-ए-तैयब संगठन के हैं. डॉक्टरों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों की जान नहीं बचाई जा सकी."
ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एके-47 राइफल से आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया. उग्रवादी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा संघ क्षेत्र में अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के एक दिन बाद हुआ था. इससे पहले दो अलग-अलग मुठभेड़ में, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए, जबकि दूसरे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: संक्रमितों की संख्या लगातार छठे दिन बढ़ी, अबतक 1.10 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन भारत-चीन के बीच 16 घंटे चली दसवें दौर की बातचीत, डिसइंगेजमेंट के तहत दूसरे इलाकों से सेनाएं हटाने पर जोर