पंचकूला: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर चल रहे बलात्कार के केस में पंचकूला की सीबीआई अदालत कल फैसला सुना सकती है. अदालत ने खुद राम रहीम को पेश होने का निर्देश भी दिया है. लेकिन फैसले से पहले पूरे हरियाणा और पंजाब के डेरा समर्थक पंचकूला में जमा हो रहे हैं. सिर्फ पंचकूला ही नहीं, बल्कि हरियाणा और पंजाब के कई और शहरों में भी डेरा के इन उग्र समर्थकों से निपटना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
डेरा समर्थकों से निपटने की चुनौती
बाबा राम रहीम के समर्थक ही चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. दरअसल बाबा राम रहीम पर बलात्कार के आरोप में केस चल रहा है. इसी केस के सिलसिले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने कल यानी 25 अगस्त को बाबा राम रहीम को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. उसी दिन अदालत ये फैसला सुना सकती है कि उन पर लगा बलात्कार का आरोप सही है या नहीं, लेकिन फैसले से पहले ही हरियाणा और पंजाब से बाबा के समर्थक बड़ी संख्या में पंचकूला पहुंच गए हैं.
हरियाणा, पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के 60 लाख से ज्यादा समर्थक
पूरे पंजाब औऱ हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 60 लाख से ज्यादा समर्थक हैं. डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दावा कर रहे हैं कि उनके लाखों समर्थक पंचकूला पहुंच चुके हैं और कई लाख और भक्त पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि अगर कोर्ट ने बाबा के खिलाफ फैसला सुनाया तो उनके समर्थक बड़ा बवाल मचा सकते हैं.
फरीदकोट में पेट्रोल, डीजल जमा करने की खबर
पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के पेट्रोल, डीजल और धारदार हथियार जमा करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. हरियाणा के पानीपत में पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ियों से डंडे और दूसरे हथियार बरामद हो रहे हैं.
यही वजह है कि पंजाब और हरियाणा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पंजाब के लुधियाना समेत कई शहरों में बाहर से आने-जाने वाले रास्ते सील करने पड़े हैं. पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है.
पंचकूला के सभी स्कूल, कॉलेज में छुट्टी घोषित
हरियाणा सरकार किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पंचकूला जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाओं में 23, 24 और 25 अगस्त को छुट्टी घोषित कर चुकी है. 24 और 25 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 2, 4, 5 और 6 में आने वाले सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि आवश्यक सेवाओं के तहत आने वाले दफ्तर इस दौरान खुले रहेंगे.
चंडीगढ़ के स्कूल भी दो दिन के लिए बंद
चंडीगढ़ के स्कूल भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. पंजाब में 16 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब के 47 स्थानों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. हरियाणा से लगने वाली पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है. पूरे पंजाब और हरियाणा में धारा 144 लगा दी गई है.
पंजाब में अर्द्धसैनिक बलों की 75 और हरियाणा में 35 टुकड़ियां भेजी गई हैं. ख़ुफिया एजेंसियों को डेरा समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पेट्रोल पंप के मालिकों को किसी को भी कैन या बोतल में खुला पेट्रोल-डीजल न देने का निर्देश दिया गया है.
पंचकूला में सीबीआई कोर्ट की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली है. दो दिन के लिए अदालत के आसपास गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इन तमाम इंतज़ामों के बावजूद पुलिस-प्रशासन के लिए बाबा राम रहीम के समर्थकों की भारी भीड़ और उनके उग्र तेवरों को संभालना आसान नहीं होगा.