Avalanche Warning: कुपवाड़ा समेत जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट, जानिए कहां-कहां खतरा
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अलर्ट में कहा कि अगले 24 घंटों में अनंतनाग, कुलगाम और राजौरी जिलों में 2,000 मीटर से ऊपर के इलाकों में भी हिमस्खलन होने की संभावना है.
![Avalanche Warning: कुपवाड़ा समेत जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट, जानिए कहां-कहां खतरा High danger Avalanche Warning in Kupwara district Of Jammu Kashmir, Alert Issued Also for Other districts Avalanche Warning: कुपवाड़ा समेत जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट, जानिए कहां-कहां खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/311064c0ff9b946969070d8137db433e1673699373499636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Avalanche Warning: सर्दियों की बर्फबारी के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 12 जिलों में हिमस्खलन (Avalanche) की चेतावनी जारी की गई है. सूबे के उत्तर-मध्य भाग में पिछले 48 घंटे में 3 बार हिमस्खलन हुआ है. शनिवार, 14 जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 'उच्च खतरे' वाले हिमस्खलन के आसार हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के कई शहरों में एक दिन पहले मध्यम से भारी हिमपात हुआ था. अब बांदीपोरा, बारामूला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों में 'मध्यम खतरे' के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अधिकारियों ने आधिकारिक बयान में कहा, "अगले 24 घंटों में कुपवाड़ा जिले में 2,000 मीटर से ऊपर के इलाकों में हिमस्खलन होने की संभावना है. यह खतरा उच्च स्तर का है."
जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
एसडीएमए की ओर से आगे कहा गया, "सूबे के बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी में भी 2,000 मीटर से ऊपर मध्यम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना है.,"
एसडीएमए के अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है.
गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जोजिला दर्रे से सटे बालटाल में हिमस्खलन हुआ था. जहां एक सुरंग बनाने वाली कंपनी के दो मजदूरों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आया बर्फीला तूफान, 2 लोगों की जान गई, हिमस्खलन का सोनमर्ग से डरा देने वाला वीडियो देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)