High Inflation Rate: आठ साल में सबसे ज्यादा बढ़ी महंगाई, सब्ज़ी, दाल, बिजली सब हुआ महंगा
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस साल अप्रैल में खाद्य महंगाई दर में भी बढोत्तरी दर्ज की गई.खाद्य महंगाई दर मार्च के 7.68 फीसदी से बढ़कर 8.38 फीसदी हो गई है.
High Inflation Rate: देश में पिछले दो सालों से कोविड महामारी के कारण आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे आम जनता के लिए अच्छी खबर नहीं है. महंगाई कम होने की उम्मीद लगाए बैठी आम जनता को अप्रैल में महंगाई दर में बढोत्तरी दर्ज की गई है.
एनएसओ की ओर से अप्रैल के लिए जारी कन्जयूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में महंगाई दर पिछले आठ साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. अप्रैल में महंगाई दर बढ़कर 7.79 फीसदी हो गई थी. इस साल मार्च में महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी जबकि पिछले साल अप्रैल में यह दर 4.23 फीसदी दर्ज की गई थी.
कितने प्रतिशत बढ़ी है महंगाई की दर
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस साल अप्रैल में खाद्य महंगाई दर में भी बढोत्तरी दर्ज की गई. खाद्य महंगाई दर मार्च के 7.68 फीसदी से बढ़कर 8.38 फीसदी हो गई है. सबसे ज्यादा महंगाई सब्जियों में बढ़ी है. मार्च में जहां सब्ज़ियों की महंगाई 11.64 फीसदी थी तो वहीं अप्रैल में बड़ा उछाल लेते हुए ये 15.41 फीसदी तक पहुंच गई .
फरवरी में कितना था औद्योगिक उत्पादन
इसी तरह फ्यूल-बिजली महंगाई 7.52% से बढ़कर 10.80%, दालों की महंगाई 2.57% से घटकर 1.86%, कपड़ा-जूता चप्पल महंगाई 9.40% से बढ़कर 9.85% और हाउसिंग महंगाई 3.38% से बढ़कर 3.47% हो गई है. हालांकि सरकार के लिए एक सुकून की बात ये रही कि इस साल मार्च महीने में औद्योगिक उत्पादन दर में 1.9 फीसदी की बढोत्तरी दर्ज़ की गई है. फरवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.5 फीसदी दर्ज़ की गई थी.