(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय में हुई हाई लेवल बैठक, डॉ हर्षवर्धन ने अस्पतालों को दिए निर्देश
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर आज स्वास्थ मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग की गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अस्पतालों को इससे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का ग्राफ पिछले 48 घंटे में तेजी बढ़ा है. अब तक भारत में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें से एक केस दिल्ली और तेलंगाना, 16 इटली के नागरिक और तीन केरल के हैं. केरल के तीनों लोग का इलाज हो चुका है. वहीं बाकी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है. इसके चलते आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाई लेवल मीटिंग की.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में हुई इस अहम बैठक में स्वास्थ्य सचिव और मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में एम्स, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल के एमएस, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, तीनों नगर निगम के आयुक्त, एनडीएमसी चेयरमैन और सीपीडब्ल्यूडी के निदेशक और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल हुए है.
इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी पर चर्चा हुई. वहीं इस बैठक में अस्पतालों में क्या-क्या तैयारी है इसका जायजा लिया गया. साथ ही अस्पतालों को निर्देश दिए गए है कि वो आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें. वहीं लैब भी तैयार रखने को कहा है. इस बैठक में लोगों को जागरूक करने के बारे में भी चर्चा हुई.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, "फिलहाल केंद्र सरकार ने 34 लैब तैयार किए हैं जहां सैंपल टेस्ट किए जाएंगे. अब तक करीब 25 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं आरएमएल, एम्स और सफदरजंग में पहले से आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. वहीं छवाला में आईटीबीपी के कैंप में आइसोलेशन सेंटर चल रहा है. केंद्र सरकार का 50 लैब तैयार करने का प्लान है."
इसके अलावा अब एहतियात के चलते हवाई अड्डे पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग की जाएगी, यानी विदेश से आने वाले सभी हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी ताकि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो उसे तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया जाए. अब तक 574276 यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई है. वहीं 14642 लोगों की स्क्रीनिंग शिप पोर्ट यानी बंदरगाह पर हुई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोपहर में स्वास्थ्य मंत्रालय में ग्रपु ऑफ मिनिस्टर की बैठक भी हुई. इस बैठक में विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, फार्मा और पोर्ट शिपिंग मंत्री मनसुख मंडविया, गृराज्यमंत्री मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस: रेजीडेंट कमिश्नर ने की मीटिंग, संवेदनशीलता के साथ सावधानियां बरतने को कहा Coronavirus का खौफ संसद पहुंचा, मास्क लगाकर पहुंचे सांसद, हाथ मिलाने की जगह किया नमस्ते