India-Pakistan Relation: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पाक सेना के सूत्रों ने बताया कि भारत-पाक रिश्ते पर 2021 में हाई लेवल मीटिंग हुई थी. हाई लेवल मीटिंग में कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर बात हुई थी. पाक सेना के सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) कश्मीर का मुद्दा छोड़ना चाहती थी. पाक सेना 20 साल के लिए कश्मीर मुद्दा छोड़ना चाहता थी. इस बैठक में भारत ने पीओके (Pok) का मुद्दा उठाया था और इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. इस बैठक में दोनों देशों के उच्च अधिकारी मौजूद थे.


पाकिस्तान के बड़े पत्रकार जावेद चौधरी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए दावा किया कि पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बैठक में अडंगा लगाया था. शाह महमूद कुरैशी के कहने पर इमरान खान ने अडंगा लगाया था. शाह महमूद कुरैशी पाक के पूर्व विदेश मंत्री हैं. 






पाकिस्तान के पत्रकार का बड़ा दावा


पत्रकार जावेद चौधरी ने दावा किया कि इस बैठक में पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर मौजूद थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी भी इस बैठक में शामिल थे. पाकिस्तान की सेना भारत के साथ संबंध सुधारना चाहती थी. 


पाक विदेश मंत्रालय को भी नहीं थी बैठक की जानकारी 


पाकिस्तान के एक और बड़े पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में बैठक हुई थी. इस बैठक के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि बैठक को लेकर इमरान खान और जनरल बाजवा के बीच रिश्ता खराब हुआ था. उस वक्त जनरल बाजवा पाकिस्तान सेना के प्रमुख थे. 


ये भी पढ़ें- 


रुपे डेबिट कार्ड और लो वेल्‍यू BHIM-UPI ट्रांजैक्‍शन पर मोदी सरकार देगी 2600 करोड़ का इंसेंटिव, जानें कैबिनेट के और फैसले