मुंबई: कई आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुप्रतीक्षित ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज मुंबई से गोवा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. 19 डिब्बों वाली यह ट्रेन मुंबई से गोवा रवाना होगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज मुंबई के सीएसटी स्टेशन से इसका शुभारंभ करेंगे.


 


यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे तक गोवा के करमाली पहुंचेगी. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनों के साथ ही धुआं और आग का पता लगाने वाली प्रणाली भी लगायी गई है.



इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले प्रणाली भी होगी. बेहतर सुविधाएं होने के कारण इस ट्रेन का किराया भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य किराए से कुछ ज्यादा होगा. ट्रेन में बैठने की व्यवस्था भी बेहतर होगी और हर सीट के लिए एलईडी टीवी और कॉल बेल सुविधा भी होगी.



इन डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में किया गया है और इसमें आटोमेटिक दरवाजे होंगे. तेजस एक्सप्रेस की घोषणा बजट में की गयी थी और रेलवे के अनुसार दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ के बीच भी तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी.


प्लेन जैसी खूबियों से लैस है ट्रेन




  • पूरी ट्रेन वातानुकूलित चेयरकार के रूप में है जिसमे कुल 16 चेयरकार कोच हैं जिसमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास की कोच हैं.

  • इसके अलावा ट्रेन के दोनों ओर दो पावर कार होंगी. इसमें मॉर्डन बस जैसा डोर लगा है जिसका कंट्रोल गार्ड के पास होगा. स्टेशन आने पर ही ये डोर खुलेंगे.

  • पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा और स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है.

  • इसमें पर्स्नलाइज इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है जिसमें यूएसबी पोर्ट भी मौजूद है.

  • बाथरूम में सेंसर टैप हैं. देख न सकने वाले लोगों के लिए जगह-जगह ब्रेल बोर्ड भी लगे हैं.

  • इसकी क्षमता 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

  • इसमें जो खाना दिया जाएगा वो भी सेलेब्रिटी शेफ के मेन्यू से होगा.

  • इसमें पहली बार वैक्यूम कम बायो टॉयलेट लगाए गए हैं.