Coronavirus Vaccination: टीकाकरण अभियान में बना नया रिकॉर्ड, एक दिन में लगाई गई 88 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़
Coronavirus Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त को टीकाकरण अभियान के तहत 88 लाख 13 हज़ार 919 वैक्सीन डोज दी गई.
Coronavirus Vaccination: देश में सोमवार को 88.13 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से ये एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत की 46 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली डोज और 13 फीसदी आबादी को दोनों डोज दी जा चुकी है.
भारत में सोमवार को एक दिन सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त को टीकाकरण अभियान के तहत 88 लाख 13 हज़ार 919 वैक्सीन डोज दी गई, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. इसके साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज बढ़कर 55,47,30,609 हो गया है, जिसमें से 43,11,94,809 लोगों को पहली डोज और 12,35,35,800 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
अगर टीकाकरण को आयु वर्ग के अनुसार देखें तो 17 अगस्त सुबह 9 बजे तक 60 साल से ज्यादा उम्र के 22.4 फीसदी, 45-60 उम्र के 32 फीसदी और 18-44 उम्र के 45.6 फीसदी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
अब तक अलग अलग आयु वर्ग में टीकाकरण कुछ इस तरह हुआ है
- 1,03,50,941 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 81,20,754 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
- 1,82,86,002 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और
- 1,22,44,940 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 20,20,24,963 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 1,61,02,484 लोगों को दोनो डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 11,87,86,699 लोगों को पहली और 4,64,06,915 दोनो डोज मिल गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 8,17,46,204 लोगों को पहली डोज और 4,06,60,707 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
Corona Updates: 5 महीनों बाद आए सबसे कम कोरोना मामले, 24 घंटे में 25 हजार लोग संक्रमित
कोरोना महामारी के दौरान पैदा बच्चों का IQ पाया गया कम, रिसर्च में खुलासा