(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
24 घंटों में 43 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीके
वहीं भारत मे अब तक 8करोड़ 31 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे अब तक कुल 8,31,10,926 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें में से 7,22,77,309 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. सोमवार 5 अप्रैल को हुए टीकाकरण में 43,00,966 वैक्सीन डोज दी गई, जिसमें से 39,00,505 लोगों को पहली डोज और 4,00,461 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. ये अब तक एक दिन दिए सबसे ज्यादा कोरोना टीके के डोज है.
वहीं भारत मे अब तक 8करोड़ 31 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे अब तक कुल 8,31,10,926 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें में से 7,22,77,309 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.
5 अप्रैल को हुए टीकाकरण में किसे कितनी डोज? - 29,819 हैल्थकेयर और 83,159 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. - 27,117 हैल्थकेयर और 1,28,453 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. - 45 साल से ज्यादा उम्र के 23,33,147 लोगों को पहली डोज और 45,189 लोगों को दूसरी डोज दी गई. - 60 साल से ज्यादा उम्र के 14,54,380 लोगों को पहली और 1,99,702 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है. इस तरह 5अप्रैल को एक दिन में 39,00,505 लोगों को पहली डोज और 4,00,461 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. ये एक दिन में दी गई कोरोना की सबसे ज्यादा डोज है.
भारत में अब तक 89,60,061 हैल्थकेयर और 97,28,714 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है. वहीं 53,71,162 हैल्थकेयर और 42,64,691 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,41,06,071 लोगों को पहली डोज और 8,12,237 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 से 59 साल उम्र के 1,94,82,464 लोगों को पहली डोज और 3,85,527 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: आज से 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का फैसला, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू कोरोना काल: मुंबई में 10.51% हुआ पॉजिटिविटी रेट, रोजोना हो रहे करीब 45 हजार टेस्ट