बंगाल में 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, ममता बनर्जी ने किया अस्पताल का दौरा | नई पाबंदियों की घोषणा
पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक कोविड अस्पताल का दौरा किया.
![बंगाल में 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, ममता बनर्जी ने किया अस्पताल का दौरा | नई पाबंदियों की घोषणा Highest single day spike of 18102 new cases in West Bengal CM Mamata Banerjee Visits A Covid Hospital बंगाल में 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, ममता बनर्जी ने किया अस्पताल का दौरा | नई पाबंदियों की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/0f49309f4b409fc26237a439786deb35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,16,635 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण से 103 और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,847 हो गई. मंगलवार से राज्य में 17,073 मरीज ठीक हुए हैं. उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,872 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 59,519 नमूनों की जांच की गई है.
राज्य में तीन दिन पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करना है.
बंगाल में नई पाबंदियां
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ के बाद नई पाबंदियों की घोषणा की जिनके तहत स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. सीएम ने कहा कि नए प्रतिबंधों के तहत मेट्रो रेल और राज्य परिवहन सेवाएं भी बृहस्पतिवार से 50 प्रतिशत तक सीमित कर जाएंगी.
उन्होंने कहा कि बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक काम करेंगे और सरकारी दफ्तरों को 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन ने निजी कंपनियों से घर से काम करने को प्राथमिकता देने का भी अनुरोध किया है.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि लंबी दूरी की ट्रेनों और अंतरराज्यीय बसों से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को भी उनके साथ आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
ममता बनर्जी ने बताया कि सभी श़ॉपिंग मॉल, सैलून, रेस्तरां, बार, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल अभी बंद ही रहेंगे. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक अस्पताल का भी दौरा किया.
केंद्र की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में कोविड-19 के दैनिक मामलों और मौत में बढ़ोतरी से संकेत मिलता है कि महामारी पूर्व की तरफ बढ़ रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पाल ने इन पांच राज्यों के साथ कोविड-19 संक्रमण के निषेध और प्रबंधन के इंतजामों की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की.
सीएम ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में उन इलाकों में हिंसा हुई है जहां बीजेपी जीती, अधिकतर वीडियो फर्जी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)