COVID 19: दिल्ली में रिकॉर्ड 6725 नए मामलों की पुष्टि हुई, संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार
COVID 19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या आज चार लाख के पार हो गई.
![COVID 19: दिल्ली में रिकॉर्ड 6725 नए मामलों की पुष्टि हुई, संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार Highest single day spike of 6725 coronavirus cases takes Delhi's tally to over 4 lakh COVID 19: दिल्ली में रिकॉर्ड 6725 नए मामलों की पुष्टि हुई, संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03005445/Delhi_-Sadar-Bazar-market-Coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6700 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में पहली बार है जब छह हजार से अधिक केस एक दिन में आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, 6725 लोग 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,096 हो गई है. 48 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 6,652 हो गई है.
पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सोमवार को सिर्फ 4001 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इससे पहले दिल्ली में लगातार 5 दिन कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.
रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664, शनिवार को 5,062, और शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे. वह किसी एक दिन का सबसे उच्च स्तर था. गुरुवार को 5,739 और बुधवार को 5,673 मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तीन अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में वेंटिलेटर की कमी से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्रीय अस्पतालों में बेड की रोजाना समीक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राममनोहर लोहिया अस्पताल में 80 बेड, सफदरजंग अस्पताल में 140 बेड और एम्स में 12,00 से ज्यादा बेड खाली हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि निजी अस्पतालों के संबंध में भी रणनीति को दिल्ली सरकार ने लागू किया है. इसके तहत कोविड-19 के कुल बेड और रिक्त बेड की संख्या सार्वजनिक की जाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)