नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. मंगलावर को दिल्ली के पालम इलाके में इतनी गर्मी पड़ी जितनी 49 साल पहले साल 1970 में पड़ी थी. इस दौरान तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ सफदरजंग में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि साल 9 साल में सबसे अधिक है. इससे पहले ऐसी गर्मी यहां 2010 में देखने को मिली थी.


मौसम बदलाव के जानकारों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अभी तापमान 5-6 डिग्री सामान्य से अधिक है. तापमान में इस बढ़ोतरी के कारण दिल्ली और इसके आसपास के इलाके- फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में झुलसाने वाला हीट वेव चल रहा है. राजस्थान से गर्मा हवा के चलने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है.


दिल्ली और आसपास के इलाकों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को हाल में राहत मिलने की भी उम्मीद नहीं है. इस दौरान तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक गर्मी के अत्यधित बढ़ने से धूल भरी आंधी आ सकती है.


यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट


वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बोलीं प्रियंका गांधी- मैंने वहीं किया जो पार्टी ने कहा


राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस

देखें वीडियो-