Pragya Thakur on Hijab Controversy: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने हिजाब (Hijab) पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत में हिजाब की जरूरत नहीं है, यहां पर नारियों की पूजा होती है. साध्वी प्रज्ञा का ये बयान देश में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) के बीच आया है. ये मुद्दा 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भी जोर-शोर से उठ रहा है. 


प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मदरसों में हिजाब पहन कर जाइए, मगर स्कूल-कालेज में ये नहीं चलेगा. मुसलमान स्त्रियों को घर में हिजाब पहनना चाहिए, क्योंकि उनको अपने घरों में परेशानी होती है.


हिजाब और खिजाब की तुलना की


प्रज्ञा ठाकुर ने हिजाब और खिजाब की तुलना करते हुए कहा कि खिजाब का उपयोग उम्र छिपाने के लिए किया जाता है. वहीं हिजाब का इस्तेमाल चेहरा छिपाने के लिए होता है. मुस्लिम महिलाओं को उनके फूफा, चाचा और मामा के लड़कों से ही खतरा होता है, इसलिए उन्हें घर में हिजाब लगाना चाहिए. 


बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हिंदू तो सनातनी परंपरा को मानते हैं. हिंदू धर्म में नारी को देवी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए हिंदू महिलाएं सुरक्षित होती हैं.  


साध्वी प्रज्ञा ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब विवाद पर बोलते हुए कहा कि हिंदू छात्र भी गुरुकुल में भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म पहनते हैं. मुसलमान भी मदरसे में कुछ पहनें, लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन स्कूल-कॉलेज में हिजाब की कोई जरूरत नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Exclusive: PM मोदी और राहुल गांधी के आरोपों का Arvind Kejriwal ने दिया जवाब, बताया कितने महीने में खत्म होगा नशाखोरी का नेटवर्क


Exclusive: ओवैसी बोले- हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोका है