Hijab Controversy पर बोलीं Priyanka Gandhi- हिजाब हो या बिकिनी और जींस, महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक
Priyanka Gandhi on Hijab Controversy: प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो.
![Hijab Controversy पर बोलीं Priyanka Gandhi- हिजाब हो या बिकिनी और जींस, महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक Hijab Controversy: Congress Leader Priyanka Gandhi tweet on Karnataka Hijab Row, muslim womens in india Hijab Controversy पर बोलीं Priyanka Gandhi- हिजाब हो या बिकिनी और जींस, महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/263b04b6b6c2299b9809921465d4519d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi on Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद के बीच कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें.
प्रियंका ने ट्वीट करके क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘’चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब. यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार महिलाओं को भारतीय संविधान ने दिया है. महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो. #ladkihoonladsaktihoon (लड़की हूं, लड़ सकती हूं).’’
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
हिजाब विवाद में मलाला भी कूदीं
पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने भी हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मलाला ने ट्वीट कर लिखा, ‘’हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है. कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है. भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए.'
कैसे शुरू हुआ हिजाब विवाद?
कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया. इसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. हालात ये हैं कि यह मुद्दा अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है. दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से समर्थित युवा हिन्दू भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े. कई जगह हिंसा की घटना भी सामने आई हैं.
बागलकोट जिले में उग्र युवाओं ने एक शिक्षक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया है, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. शिवमोग्गा जिले में भीड़ की ओर से एक छात्र की पिटाई की गई और इसके बावजूद बीजेपी विधायक हरातालु हलप्पा मूकदर्शक बने रहे.
यह भी पढ़ें-
Hijab Row: पांच राज्यों में चुनाव से पहले फैला हिजाब पर संग्राम, दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन तो महाराष्ट्र में चला हस्ताक्षर अभियान
Sanjay Raut का राज्यसभा सभापति को खत, कहा- ठाकरे सरकार गिराने का दवाब, ED के जरिए फंसाने की हो रही कोशिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)