Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब पर जारी विवाद से पूरे देश के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. यह मुद्दा 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के बीच और ज्यादा गर्मा गया है. देश में अलग-अलग नेता इस विवाद के बीच अपनी टिप्पणी कर रहे हैं. इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि विपक्ष चुनावों में ध्रुवीकरण करने के इरादे से  इस मुद्दे को तूल दे रहा है.

  


देश में क्रीएट किया गया है विवाद


केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा देश में विवाद नहीं है. यह विवाद क्रीएट किया गया है. विपक्ष इस विवाद को बढ़ावा दे रहा है. इस सरकार में मुस्लिम महिलाओं को सरकारी नीतियों से फायदा हुआ लेकिन अब उन्हें बरगलाने के लिये इस विवाद का उपयोग किया जा रहा है. वहीं कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर.अशोक ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब या केसरिया के पक्ष में नहीं है. स्टूडेंट्स गलियों में जहां जो चाहें पहनें लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है.


प्रियंंका गांधी ने कहा महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक


वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस जरूरी है. कोई क्या पहनता है यह उसका व्यक्तिगत मामला है लेकिन स्कूलों में निर्धारित गणवेश में ही जाना चाहिये. 


ओवैसी ने कहा यह डरने का वक्त नहीं है


वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उस बच्ची ने उनके आंख में आंख डालकर…जवाब दिया. यह वक्त झुकने और दबने का नहीं है. झुक जाओगे, डर जाओगे तो हमेशा के लिये झुक जाओगे. वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि वह (विपक्षी) इस देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं.


Hijab Row के पीछे कर्नाटक के मंत्री ने बताया कांग्रेस का हाथ, बोले- स्टूडेंट्स जहां चाहें पहनें हिजाब, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य


Hijab Row: पांच राज्यों में चुनाव से पहले फैला हिजाब पर संग्राम, दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन तो महाराष्ट्र में चला हस्ताक्षर अभियान