Hijab Controversy: हिजाब पहनने को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन राज्य के कई और स्कूल कॉलेजो में फैलते दिखा तो वहीं पथराव और टकराव जैसी स्थिति भी देखने को मिली. वहीं अब कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैं लोगों से विनती करता हूं राज्य में शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि, मैं बाहरी लोगों से अपील करता हूं कि वे स्कूल परिसरों और राज्य में शांति भंग न करें. शांतिपूर्ण माहौल बनाना हमारा कर्तव्य है ताकि न्याय दिया जा सके.


बता दें, हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा. उन्होंने कहा कि 2 महीने बाद परीक्षा है और लड़कियों को स्कूल आने से रोका जा रहा है. उन पर पत्थर चलाए जा रहे हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि यह उस धार्मिक मामले की तरह से जिसपर 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी.


आपको जानकारी के लिए बता दें कि सबरीमाला मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है. हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे. पहले उन्हें सुनने दीजिए.


कैसे शुरू हुआ हिजाब विवाद?


कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया. यह मुद्दा अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है. दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा समर्थित युवा हिन्दू भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े हैं. उसके बाद कभी पुलिस के साथ छात्रों की झड़प की खबरें सामने आयी तो कभी अभिभावक पत्थर फैंके जाने की खबरों ने राज्य सरकार की परेशानी को बढ़ाया.


यह भी पढ़ें.


Karnataka Hijab Row: सुप्रीम कोर्ट का फिलहाल सुनवाई से इनकार, कोर्ट से बोले Kapil Sibal- लड़कियों पर फेंके जा रहे पत्थर


Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, नवजोत सिद्धू प्रचार अभियान छोड़कर वैष्णो देवी गए


Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने उनके लिए काम करने वाले को तोहफे में दिया 22 मंज़िला इमारत