Hijab Row: JDS नेता ने इंदिरा गांधी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र कर कहा, 'हिजाब और पल्लू एक है'
Hijab Row: हिजाब के मुद्दे पर कर्नाटक के जेडीएस नेता सीएम इब्राहिम ने कहा कि साड़ी-पल्लू-हिजाब और घूंघट सब एक हैं. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी सिर पर पल्लू रखती हैं.
Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब बैन पर लेकर छिड़े विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई जारी है. इस बीच जनता दल (एस) के कर्नाटक प्रमुख सीएम इब्राहिम (CM Ibrahim) ने मंगलवार को एक नया लॉजिक पेश कर दिया है. उन्होंने इस्लामी हिजाब (Hijab)की तुलना साड़ी के पल्लू से कर डाली है. इब्राहिम ने यहां तक कह दिया कि हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भी सिर पर पल्लू रखती थीं और आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu)भी तो अपने सिर को पल्लू से ढंकती हैं. क्या यह भी पीएफआई (PFI)की साजिश है?
सिर पर पल्लू रखना भारत का इतिहास है
इब्राहिम उस आरोप का जवाब दे रहे थे, जिसके मुताबिक कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के पीछे पीएफआई का हाथ कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी अपने सिर पर पल्लू रखती थीं. राष्ट्रपति अपने सिर पर पल्लू रखती हैं. तो क्या वह सभी जो घूंघट रखती हैं, उन्हें पीएफआई का समर्थन हासिल है? जेडीएस के कर्नाटक प्रमुख ने कहा कि पल्लू से अपना सिर ढंकना भारत का इतिहास है, यह भारत का संस्कार है.
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने आज कोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि हिजाब को लेकर हुए विरोधों के पीछे पीएफआई थी. इसमें यह भी दावा किया गया कि 2021 तक स्कूलों में हिजाब नहीं पहने जाते थे. कर्नाटक सरकार के 5 फरवरी, 2022 को जारी आदेश में स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई थी. इसके मुताबिक ऐसे पहनावे से समानता, एकता और जनमानस में अशांति फैल सकती है.
हिजाब मुसलमानों की पहचान है
हिजाब बैन को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि हिजाब मुसलमानों की पहचान है. सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे ने कहा था कि कर्नाटक में अधिकारियों के तमाम फैसले अल्पसंख्यक समुदाय हाशिए पर ला रहे हैं. उन्होंने कहा था कि धार्मिक प्रथा वही है जिसका समुदाय अपनी धार्मिक मान्यता के तौर पर पालन करता आ रहा है.
Rajasthan: सरकारी खर्चे पर पूर्व विधायक करेंगे विदेश की यात्रा, बिल पर ये था बीजेपी का स्टैंड