Hijab Row: BJP के मंत्री Anil बोले- Congress ने कराया देश का बंटवारा, ये कभी आतंकी तो कभी हिजाब की शक्ल में बाहर आते हैं
Hijab Row: हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई.
![Hijab Row: BJP के मंत्री Anil बोले- Congress ने कराया देश का बंटवारा, ये कभी आतंकी तो कभी हिजाब की शक्ल में बाहर आते हैं Hijab Row: BJP minister Anil Vij called Congress leaders terrorists, said - Congress has done the partition of India Hijab Row: BJP के मंत्री Anil बोले- Congress ने कराया देश का बंटवारा, ये कभी आतंकी तो कभी हिजाब की शक्ल में बाहर आते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/e565ef457d92472b8c88014c96b23cb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hijab Row: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा ही अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पर वार किया है. विज ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं है. वो इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा किया. ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी शक्ल में सामने आते हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्यूलर कहती है लेकिन धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा बंटवारा इनके कारण ही हुआ है.'
#WATCH | It's because of the divisive seed sown by Congress that the country doesn't live in peace even today, 'sometimes in the form of terrorists, sometimes in the form of Hijabs'. They got the country partitioned in the name of Hindus, Muslims:Haryana Minister Anil Vij (12.2) pic.twitter.com/IqQPzkoUPY
— ANI (@ANI) February 13, 2022
हाल ही में अनिल विज में पंजाब के सीएम चन्नी के दो दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारने पर तंज सकते हुए कहा था कि कांग्रेस ने पंजाब में चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तो बना दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि चन्नी जीतेंगे या नहीं, इसलिए चन्नी को दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारा गया है.
क्या है मामला
हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई. कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि जो छात्रा पहले बिना हिजाब के आती थीं, वे अब अचानक से हिजाब में आने लगी हैं. बाद में छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा एक विवाद बन गया और कर्नाटक के अन्य जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. इसकी वजह से तनाव बना हुआ है और यहां तक कि हिंसा भी हो चुकी है.
हिजाब विवाद मामले की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को आदेश दिया था कि अंतिम आदेश तक छात्रों के लिए किसी भी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Weather Updates: दिल्ली में खिलेगी धूप तो यूपी-पंजाब में कोहरा कर सकता है परेशान, जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज
Hijab विवाद पर केरल के गवर्नर Arif Mohammad Khan बोले- ये मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)