Hijab Row के पीछे कर्नाटक के मंत्री ने बताया कांग्रेस का हाथ, बोले- स्टूडेंट्स जहां चाहें पहनें हिजाब, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य
Hijab Row: कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर स्कूल और कॉलेज को बंद किया है. इस राजनीति के पीछे कांग्रेस का हाथ है.
Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब पर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब या केसरिया के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स गलियों में जहां जो चाहें पहनें लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर स्कूल और कॉलेज को बंद किया है. इस राजनीति के पीछे उन्होंने कांग्रेस का हाथ करार दिया.
जबकि दूसरी तरफ, हिजाब विवाद पर कर्नाटक के प्राइमरी और सेंकडरी एजुकेशन मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि कोई भी कानून को अपना हाथों में नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी बदमाश को नहीं बख्शेगी. देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद का असर अब अन्य राज्यों में दिख रहा है. कर्नाटक के उडुपी के सरकारी कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली में छात्र प्रदर्शन करते दिख रहे हैं तो वहीं हिजाब पक्ष के लोगों ने महाराष्ट्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
No one can take law and order into their hands. Govt will not spare any miscreant: BC Nagesh, Karnataka Primary & Secondary Education Minister on hijab controversy pic.twitter.com/I1XxJ1BoHZ
— ANI (@ANI) February 9, 2022
दरअसल, कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया. इसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. हालात ये हैं कि यह मुद्दा अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है. दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से समर्थित युवा हिन्दू भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े. कई जगह हिंसा की घटना भी सामने आई हैं. बागलकोट जिले में उग्र युवाओं ने एक शिक्षक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया है, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. शिवमोग्गा जिले में भीड़ की ओर से एक छात्र की पिटाई की गई और इसके बावजूद बीजेपी विधायक हरातालु हलप्पा मूकदर्शक बने रहे.
प्रियंका बोली- अपनी मर्जी से कपड़े पहनने का हक
हिजाब विवाद पर कांग्रेस महासिचव ने कहा कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- ‘’चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब. यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार महिलाओं को भारतीय संविधान ने दिया है. महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो. #ladkihoonladsaktihoon (लड़की हूं, लड़ सकती हूं).’’
मलाला ने हिजाब विवाद को बताया भयावह
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मलाला ने कहा है कि लड़कियों को स्कूल में एंट्री देने से रोकना भयावह है. हिजाब विवाद ने अब हिंसक मोड ले लिया है. मंगलवार को पूरे कर्नाटक में हिंसा से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं देखने को मिली. मलाला यूसुफजई ने ट्वीट कर लिखा, ‘’हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है. कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है. भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए.'