Hijab Row: कर्नाटक बीजेपी ने लड़कियों की पर्सनल डिटेल्स को ट्विटर पर किया साझा, बवाल के बाद हटाया
Hijab Row: बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने उडुपी की लड़कियों की निजी जानकारी ट्विटर पर साझा कर दी थी जिन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है.
![Hijab Row: कर्नाटक बीजेपी ने लड़कियों की पर्सनल डिटेल्स को ट्विटर पर किया साझा, बवाल के बाद हटाया Hijab Row Karnataka BJP Tweets Details Of Girls Deletes After Backlash Hijab Row: कर्नाटक बीजेपी ने लड़कियों की पर्सनल डिटेल्स को ट्विटर पर किया साझा, बवाल के बाद हटाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/21f1d8f1b8b8ac52b865f12ebcd7f9d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka BJP Hijab Row: बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कथित तौर पर उडुपी की उन लड़कियों के पते सहित निजी जानकारी साझा कर दी जिन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने पर लगाई गई रोक के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया था. हालांकि, इसकी आलोचना होने के बाद बीजेपी ने अंग्रेजी के साथ कन्नड़ में किए गए इस ट्वीट को हटा दिया है.
कर्नाटक इकाई ने किया था ट्वीट
बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट किया था, ‘‘हिजाब विवाद में शामिल पांचों लड़कियां नाबालिग हैं. क्या कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल और प्रियंका को इन नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए करने को लेकर कोई अपराधबोध नहीं है? वे चुनाव जीतने के लिए कितने नीचे जाएंगे? प्रियंका गांधी के लिए क्या यही ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं के मायने हैं?’’
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
इस ट्वीट के साथ पार्टी ने उडुपी की लड़कियों की निजी जानकारी भी दी थी जिन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. बीजेपी की कर्नाटक इकाई के इस कदम के खिलाफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "बेशर्म कर्नाटक बीजेपी ने विपक्ष पर हमला करने के लिए नाबालिग लड़कियों का पता साझा किया है. क्या आपको अहसास है कि यह कितना असंवेदनशील, लचर और दयनीय है? मैं कनार्टक के पुलिस महानिदेशक और ट्विटर इंडिया से अनुरोध करती हूं कि इस पर कार्रवाई करें और संबंधित ट्वीट को हटाएं.’’
राज्यसभा सांसद ने की हस्तक्षेप की मांग
प्रियंका चतुर्वेदी ने इसके साथ ही भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. सांसद ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से भी तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘नाबालिगों का नाम और पता साझा करना आपराधिक कृत्य है और यह अस्वीकार्य है.’’ गौरतलब है कि कर्नाटक के तटीय जिले उडुपी में पिछले साल दिसंबर के अंत से ही हिजाब बनाम भगवा गमछे का विवाद चल रहा है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 756 नए मामले, 5 की मौत और 830 मरीज हुए ठीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)