Hijab Row: क्या मध्य प्रदेश में हिजाब पर लगेगा बैन? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये बड़ा बयान
Hijab Row: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हिजाब पर पाबंदी लगाने को लेकर राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
Narottam Mishra On Hijab Ban: कर्नाटक हिजाब विवाद की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने साफ किया है कि हिजाब पर पाबंदी लगाने को लेकर राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हिजाब (पहनने) को लेकर मध्य प्रदेश में कोई विवाद नहीं है. ऐसा कोई भी प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. इसलिए कोई भ्रम की स्थिति न रहे. और जहां पर वो विवाद है वहां भी मामला न्यायालय में लंबित है. हाई कोर्ट में लंबित है."
शिक्षा मंत्री ने दिया था ये बयान
कर्नाटक में हिजाब विवाद के सामने आने के बाद हाल ही में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव लाने के मकसद से स्कूल में ड्रेस कोड तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि धार्मिक भावनाओं को स्कूल में लाएंगे तो शिक्षा के लिए ये अच्छी बात नहीं होगी. हिजाब यूनिफॉर्म कोड में शामिल नहीं है, ऐसे में अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर बैन लगाया जाएगा. एक सी यूनिफॉर्म से स्कूल की पहचान होती है, इसलिए स्कूल में हिजाब को बैन किया जा रहा है.
कर्नाटक हिजाब विवाद बड़ी बेंच को भेजा गया
कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं के हिजाब पहनने पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका को बड़ी बेंच को भेजने का फैसला किया है. जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को इस मामले पर सुनवाई की और इसे बड़ी बेंच में भेजने का आदेश दिया.