Shaheen Bagh News: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में सुर्खियों में है. यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कुछ लड़कियां हिजाब विवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है और वो इसके समर्थन में प्रदर्शन कर रही हैं.


प्रदर्शन कर रही उज़्मा का कहना है कि “हिजाब पहनना हमारे धर्म का हिस्सा है. हिजाब पहनने से हमें कहीं भी रोकना नहीं चाहिए. यहां हम खड़े होकर प्रदर्शन के माध्यम से कर्नाटक में अपनी बहन को समर्थन दे रहे हैं कि हम तुम्हारे साथ हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा जब पगड़ी पहनने की मनाही नहीं है. जब मुख्यमंत्री भगवा पहन सकते हैं ,तो हिजाब पहनने में रोक क्यों.जब प्रधानमंत्री अपने पसंद का कपड़ा पहन सकते हैं तो हिजाब से दिक्कत क्यों हैं.”


शबीना ने कहा कर्नाटक कि, “जो हिजाबी लड़कियां हैं हम उनका साथ दे रहे हैं. हिजाब हमारा अधिकार है. हम यहां से ये संदेश देना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं.” एक अन्य महिला का कहना है कि “हिजाब पहनने में मसला क्या है. स्कूल में सरस्वती वंदना होती है, अन्य त्योहार मनाए जाते हैं. वैसे ही हिजाब पहनना हमारा अधिकार है. इसे राजनीति रंग देने की कोशिश हो रही है.”


मोहम्मद अनवर कहते हैं कि, “इस मुद्दे को चुनावी रंग देने की कोशिश हो रही है. हम अपनी बहनों के साथ हैं. वो अकेले नहीं हैं और हम यहां इसलिए भी खड़े हैं ताकि फिर किसी के साथ देश में ऐसा न हो.” एक महिला का कहना है कि, “सरकार बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा. ये कैसा देश और और कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हैं जहां एक लड़की को ऐसे घेर लिया जाता है और उसके साथ ऐसा होता है.”


हिजाब को लेकर विवाद पिछले साल दिसंबर में उडुपी के महिला पीयू कॉलेज से शुरू हुआ. फिर यहीं से पूरे भारत में ये चर्चा का मुद्दा बन गया. जिसके बाद लोग कहीं इसके समर्थन तो कहीं विरोध में प्रदर्शन करते नज़र आए. दिल्ली का शाहीन बाग जो सीएए और एनआरसी के समय चर्चा में आया था, एक बार फिर इस प्रोटेस्ट ने इस ओर लोगों का ध्यान केंद्रित किया है. यहां करीब 100 लोगों की भीड़ के साथ महिलाएं प्रदर्शन कर कर्नाटक के मामले में अपना समर्थन दर्ज कर रही हैं.


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की जोड़ी और चुनावों में ध्रुवीकरण पर क्या बोले PM Modi? जानिए


Punjab Election: सीएम चन्नी का प्रचार के दौरान दिखा अलग अंदाज, युवाओं के साथ खेलते दिखे क्रिकेट, Video