लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए कल ही आखिरी चरण के लिए मतदान हुआ है. मतदान खत्म होते ही यूपी सरकार ने जनता को महंगी बिजली का झटका दिया है. बिना मीटर वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब 300 रुपये प्रति माह देना होगा, अब तक इन उपभोक्ताओं को सिर्फ 180 रुपये प्रतिमाह देने पड़ते थे. इस तरह योगी सरकार ने बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को 66 फीसदी महंगी बिजली का झटका दिया है.
इसके अलावा मीटर वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की नई दरें तय की गई हैं.
- ग्रामीण इलाकों में 100 से 150 यूनिट तक- 3.50रु प्रति यूनिट
- ग्रामीण इलाकों में 150 से 300 यूनिट तक- 4.50 रु प्रति यूनिट
- ग्रामीण इलाकों में 300 से 500 यूनिट तक- 5 रु प्रति यूनिट
- 500 से अधिक यूनिट पर- 5.50 रु प्रति यूनिट प्रति यूनिट
ग्रामीण क्षेत्र के बिना मीटर वाले कमर्शियल उपभोक्ताओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए अब 100 के बजाय 150 रुपये प्रति बीएचपी में बिजली मिलेगी.
शहरी उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरों में बदलाव किया गया है
- शहरी इलाकों में 100 से 150 यूनिट तक- 4.90 रु प्रति यूनिट
- शहरी इलाकों में 150 से 300 यूनिट तक- 5.40 रु प्रति यूनिट
- शहरी इलाकों में 300 से 500 यूनिट तक- 6.20रु प्रति यूनिट
- शहरी उपभोक्ताओं को 500 यूनिट से ज्यादा बिजली पर 6.50 रु प्रति यूनिट चार्ज देना होगा