(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फडणवीस के इस्तीफा देते ही सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, नेटिजन्स बोले- अजित पवार का मास्टर स्ट्रोक
कुछ लोगों ने अजित पवार के कदम को मास्टर स्ट्रोक और एनसीपी नेता शरद पवार को मास्टर माइंड और पूरे खेल का चाणक्य भी कहा. सोशल मीडिया पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में रातोंरात एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से बीजेपी की सरकार तो बन गई, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मैदान छोड़कर चले गए. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज शाम पांच बजे बहुमत साबित करने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने असमर्थता जताते हुए मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर मीम बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने अजित पवार के कदम को मास्टर स्ट्रोक और एनसीपी नेता शरद पवार को मास्टर माइंड और पूरे खेल का चाणक्य भी कहा. शनिवार की सुबह भी आठ बजे अचानक जब अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी तो इसे बीजेपी के बड़े 'मास्टर स्ट्रोक' के रूप में प्रचारित किया गया था. कुल मिलाकर अजित पवार 78 घंटे उपमुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे ही मुख्यमंत्री रह पाए.
And the Biggest prank ever in the history made by Mr #AjitPawar...#MaharashtraPoliticalDrama #fadnavisresigns pic.twitter.com/TrN6nLgrOJ
— S I V A 9999 (@sivachinta214) November 26, 2019
Ajit Pawar resigned as a deputy CM of Maharashtra. #MaharashtraPoliticalDrama pic.twitter.com/Bn3wUG3DlQ
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) November 26, 2019
😂😂😂😂#ajitpawarresigns pic.twitter.com/euWh3D5mKk
— Piyushakak4 (@piyushakak4) November 26, 2019
अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 28 नवंबर को शाम पांच बजे से शपथ ग्रहण का समारोह शुरू हो जाएगा. मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया. तीनों पार्टियों के गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नाम से जाना जाएगा.
#ajitpawarresigns #MahaThriller #MaharashtraPoliticalDrama #FloorTest #AjitPawar to BJP 👇🤣😂 pic.twitter.com/htvl9bxjrU
— SRKian ❁ (@SRKmania_) November 26, 2019
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया और राजभवन में शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड, गंभीर ने खुद किया उद्घाटन
IND vs WI: भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, कहा- 2020 की योजनाओं पर ध्यान