Himachal Election: हिमाचल में बंपर मतदान के बाद भी नहीं टूटा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, 70.34 फीसदी हुई वोटिंग
Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. बीजेपी, कांग्रेस और आप को उम्मीद है कि वो चुनाव जीतेगी.
![Himachal Election: हिमाचल में बंपर मतदान के बाद भी नहीं टूटा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, 70.34 फीसदी हुई वोटिंग Himachal Assembly Election 2022 Voting Ends for 68 Seats Sirmour Mandi Shimla Una Solan kangra Kannaur Himachal Election: हिमाचल में बंपर मतदान के बाद भी नहीं टूटा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, 70.34 फीसदी हुई वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/98fb021ddc167dfe5325dabaac5d9bca1668264081649528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो चुकी है. वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहता है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) भी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 70.94 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग ऊना में 76.69 फीसदी हुई. वहीं कुल्लू में सबसे कम, जहां 67.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. बता दें कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
किस जिले में कितनी वोटिंग हुई?
हिमाचल प्रदेश में 70.94 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 76.69 प्रतिशत वोट ऊना जिले में पड़े हैं. सोलन में 73.21 फीसदी, ऊना में 76..69 प्रतिशत और लाहौल स्पीति में 67.54 फीसदी मतदान हुआ है. बिलासपुर में 69.72%, चम्बा में 70.74%, हमीरपुर में 67.07%, कांगड़ा में 71.27%, किन्नौर में 62%, कुल्लू में 70.50%, शिमला 68.21% और सोलन में 75.12 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. मंडी जिले 70. 76 वोटिंग हुई. मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
सीएम क्या बोले?
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट कर वोटिंग के बाद कहा, 'हर्ष का विषय है कि आज प्रदेशभर में हुए मतदान में सभी वर्ग के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह रहा. मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं का हार्दिक आभार. आप सभी के सहयोग से चुनाव प्रचार तथा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, इसके लिए भी सभी का आभार.'' वहीं वोटिंग से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर देने की अपील की. बता दें कि आप पार्टी 68 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.’’
यह भी पढ़ें-
Himachal Older Voter: हिमाचल में 112 और 105 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने भी डाला वोट, सामने आई तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)