Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक है. दोनों ही राज्यों में सियासत और चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. वहीं, अब यहां आम आदमी पार्टी के लिए एक भी सीट निकाल पाना मुश्किल होता दिख रहा है. एबीपी सी-वोटर पोल से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसका दावा किया था. एक तरफ जहां आप चुनावी राज्यों में लगातार जीत का दावा कर रही है तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हिमाचल में दुकान पहले ही बंद हो चुकी है. रही बात कांग्रेस की तो वह भी यहां अपना खाता नहीं खोल सकेगी.
केंद्रीय मंत्री का यह दावा एबीपी सी-वोटर पोल के हिसाब से एकदम सटीक साबित होता है. एबीपी सी-वोटर समेत दूसरे सभी ओपिनियन पोल इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आप को एक भी सीट जीतने में मुश्किल होगी. एबीपी सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी इस बार हिमाचल में 31 से 39 सीट जीत सकती है.
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में हर दिन छोटी और बड़ी 15-16 रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. सुबह से शुरू होकर उनका प्रचार देर रात तक जारी रहता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अपनी संख्या बढ़ाएगी और गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ेगी. उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अद्भुत काम किया है. बीजेपी जय राम के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और इसमें कोई अगर-मगर नहीं है.
महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र
जब इस इंटरव्यू में अनुराग ठाकुर से हिमाचल में आप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां काफी समय पहले ही आप की दुकान बंद हो गई थी. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन, कांग्रेस भी अपना खाता नहीं खोल पाएगी. संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र है. इसमें सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण, गर्भवती महिला के लिए 25,000 रुपये, कक्षा 6 से 12 तक की लड़कियों के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली लड़की के लिए स्कूटी का वादा किया गया है.
'हिमाचल में 44 का आंकड़ा होगा पार'
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी सत्ता में वापस आ रही है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, हां बिल्कुल इसमें तो कोई शक ही नहीं है. डबल इंजन वाली सरकार ने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे वह सड़क हो, रेल हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, पानी हो या किसी भी तरह का बुनियादी ढांचा हो. इसके अलावा समाज कल्याण की योजनाएं काफी हिट हैं. उन्होंने कहा बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतने वाली है, बीजेपी यहां 44 का आंकड़ा पार करेगी.
'गुजरात में होगी BJP की ऐतिहासिक जीत'
गुजरात चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी पिछले 30 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य और डबल इंजन सरकार ने वहां जो दिया है, उसकी सभी ने सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: राहुल गांधी बोले- ‘देखिए ये सबकुछ संसद में होता है’, उसके बाद उनका माइक हुआ ऑफ