Rajnath Singh In Himachal Pradesh: एक तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप भी जारी है. ऐसे माहौल में देश के राजनेता क्रिकेट (Cricket) का जिक्र ना करें ये हो नहीं सकता. सिर्फ जिक्र ही नहीं बल्कि क्रिकेट के जरिए एक दूसरे पर चुटकी भी ले रहे हैं. सोमवार (7 नवंबर) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को 'वाइड बॉल' और आप को 'नो बॉल' करार दिया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि, "वर्तमान राजनीति को क्रिकेट के शब्दों में कहूं तो कहूंगा बीजेपी जहां राजनीति की पिच पर 'गुड लेंथ बॉल' बन चुकी है वहीं कांग्रेस पार्टी एक 'वाइड बॉल' बन चुकी है. आम आदमी पार्टी की स्थिति यहां 'नो बॉल' की है." उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल देवभूमि है. ये वीरता, पराक्रम और बलिदान की भी धरती है. यहां की मिट्टी में खेल कूद कर बड़े हुए लोगों ने देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है.
"हम समाज को बांटकर वोट हासिल नहीं करेंगे"
रक्षा मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो भारत की अर्थव्यवस्था नौवें-दसवें स्थान पर थी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में पांचवे स्थान पर है. वह दिन दूर नहीं है जब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के टॉप थ्री देशों में होगी. उन्होंने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प किया है. कांग्रेस के लोग कह रहे हैं हम लोग यह काम वोट हासिल करने के लिए कर रहे हैं. हम समाज को बांटकर वोट हासिल नहीं करना चाहते. गोवा में समान नागरिक संहिता वर्षों से लागू है. क्या गोवा में समाज टूट गया है.
"कांग्रेस ऐसा जहाज जिसका तेल खत्म हो चुका है"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत कोशिश कर रही है मगर उनका काम बनने वाला नहीं है. अब कांग्रेस ऐसा जहाज है जिसका तेल खत्म हो चुका है. अब कोई भी पायलट आ जाए, कांग्रेस उड़ान भरना तो दूर, रन वे पर भी नहीं दौड़ पाएगी.
सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच सालों में बहुत काम किया. कोई इस पर बहस कर सकता है मगर एक बात पक्की है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. जबकि कांग्रेस (Congress) पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं. बता दें कि, हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-