Himachal BJP Manifesto: हिमाचल चुनाव में BJP ने लगाईं वादों की झड़ी, महिलाओं के लिए हुए ये बड़े एलान
Himachal Assembly Election 2022: बीजेपी ने संकल्प पत्र में 12वीं कक्षा में शीर्ष में आने वाली छात्रओं को 25 हजार हर महीने देंने का ऐलान किया है.
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र के बाद बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने रिवाज़ बदलने की कवायद के चलते प्रदेश की जनता के साथ कई नए वायदे किए हैं. डॉ सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में 26 सदस्य की टीम ने इस संकल्प पत्र को तैयार किया है.
संकल्प पत्र जारी करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा वह तो किया है, साथ ही जो वायदे नहीं किए उनको भी पूरा किया. बीजेपी ने 2 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख लोगों को घर बनाकर दिए. आयुष्मान और हिम केयर, उज्ज्वला योजना, 125 यूनिट फ़्री बिजली और महिलाओं को पचास फीसदी छूट देने जैसे वायदे नहीं किए थे. उनको भी जयराम ठाकुर सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा, अब राज नहीं रिवाज बदलेंगे. हमने एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, अटल टनल हिमाचल को दिए हैं.
बीजेपी के 11 मुख्य वायदे
- बीजेपी सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लया जाएगा.
- मुख्यमंत्री अन्न योजना के तहत 3000 सालाना दिया जाएगा, जिससे 9 लाख 83 हजार किसान जुड़ेंगे.
- आठ लाख से ज्यादा नौकरियां सरकारी और गैर सरकारी विभागों में दी जाएंगी.
- प्रधानमंत्री योजना के तहत सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़े जाएगा, जिस पर पांच हजार करोड़ खर्च होंगे.
- "शक्ति" योजना के तहत 12 हजार करोड़ धार्मिक पर्यटन पर खर्च होंगे.
- GST 12 फ़ीसदी से ज्यादा प्रदेश सरकार वहन करेगी, सेब बागवानों को लाभ.
- बीजेपी पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी.
- मोबाइल वैन दोगुनी होंगी.
- युवाओं के लिए 9 हज़ार करोड़ का Corps Fund बनाया जाएगा.
- शहीदों को दी जाने वाली राशि बढ़ेगी.
- वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर काम होगा.
- कर्मचारियों के लिए वितीय समस्याओं को दूर किया जाएगा.
महिलाओं के लिए बिंदु...
- बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 31 हजार देती है उसे 51 हजार करेंगे.
- स्कूल जाती बेटी के लिए साइकल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटी के लिए एक स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी.
- महिलाओं के लियर होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुफ्त देंगे, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण के लिए 2% बयाज पर फंड ददिया जाएगा, कोर्प्स फंड.
- 25 हजार रुपये की राशि , माता और नवजात की देख भाल के लिए महिलाओं को देंगे.
- देवी अन्नपूर्णा योजना के तहतफ्री 3 lPG गरीब महिलाओं को देंगे.
- गरीब परिवारों को 30 वर्ष से अधिक महिलाओं को अटल पेंशन से जोड़ा जाएगा.
- 12वीं कक्षा में शीर्ष में आने वाली छात्रओं को 25 हजार हर महीने देंगे.
- हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली महिला को बीमारियों के इलाज के लिए .
- 12 जिलों में 2 हॉस्टल बनाएंगे.
- नौकरियों में महिलाओं को 33 % सरकारी आरक्षण दिया जाएगा.