शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की. यहां ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित 73वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने कहा कि डीए में की गई वृद्धि इस साल जनवरी से लागू होगी जिससे राज्य कर्मचारियों को 260 करोड़ रुपये का वार्षिक अतिरिक्त वित्तीय लाभ मिलेगा.


मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य की महिला अभ्यर्थियों को राज्य लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही उन्होंने कक्षा नौंवी और 10वीं के सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त पाठ्यपुस्तक दिए जाने की भी घोषणा की.


ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने और स्कूली छात्रों समेत विभिन्न दस्तों की सलामी लेने के बाद सभा को संबोधित किया. स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद सैनिकों को याद करते हुए ठाकुर ने राज्य के विकास की ठोस नींव रखने के लिए पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी देखें