शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल किया ताकि सड़कों पर जाम नहीं लगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने काफिले के कारण किसी असुविधा से बचने के लिए यह निर्णय किया.
मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘सरकार की इस पहल से आम आदमी को कोई दिक्कत नहीं होगी साथ ही कम वाहन होने से यातायात सुचारू रूप से चलेगा. इसके अलावा कम लागत आएगी और पर्यावरण का भी संरक्षण होगा.’’
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कोविंद के यहां ठहरने के दौरान हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने आठ वाहनों का इंतजाम किया है. अधिकारिक बयान के अनुसार, "ठाकुर ने कई जगहों पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टेंपो ट्रैवलर के जरिए यात्रा करने की पहल की है." बयान के अनुसार, हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने इस तरह के आठ वाहनों की व्यवस्था की है, जिनका इस्तेमाल राष्ट्रपति के शिमला प्रवास के दौरान किया जाएगा.
ठाकुर ने कहा, "हम अभी बस में हैं और राष्ट्रपति के समारोह में शामिल होने जा रहे हैं."कोविंद यहां पांच दिन के अस्थायी प्रवास के लिए आए हुए हैं. उन्हें रविवार को शिमला में कल्याणी हैलीपेड के पास गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह यहां राष्ट्रपतियों के गर्मी की छुट्टी बिताने वाले स्थान द र्रिटीट में ठहरे हुए हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद यहां पहली बार आए हैं.
PHOTOS: पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने सोची में किया नौका विहार