Himachal CM Oath Taking Ceremony Highlights: आज से सुक्खू के हाथ में हिमाचल की कमान, बने 15वें मुख्यमंत्री, मुकेश अग्निहोत्री ने भी ली डिप्टी CM की शपथ
Himachal Pradesh New CM LIVE: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यहां एक क्लिक में खबर से जुड़े दिन भर के सभी अपडेट पढ़ें.
LIVE
Background
Himachal Pradesh New Chief Minister LIVE: सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. कांग्रेस विधायक दल (CLP) ने शनिवार (10 दिसंबर) शाम को हुई अपनी बैठक में उन्हें बतौर मुख्यमंत्री चुना. वहीं, बैठक में मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) को उप मुख्यमंत्री चुना गया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में सीएलपी के फैसले की घोषणा की. कांग्रेस में यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री का पद हिमाचल प्रदेश के निचले हिस्से यानी लोवर हिमाचल में गया है क्योंकि पिछले मुख्यमंत्री शिमला और सिरमौर जिलों से थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जब मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला हो रहा था तो प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के समर्थक बैठक स्थल के बाहर आलाकमान से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.
आज शपथ लेंगे हिमाचल के सीएम सुक्खू
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार यानी आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हो सकते हैं.
कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सीएम पद के लिए एलान के बाद ही हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शिमला में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि नई सरकार का स्वागत करते हैं और नए मुख्यमंत्री को बधाई. सुक्खू के पैतृक स्थान हमीरपुर के नादौन में भी जश्न मनाया गया.
जल्द से जल्द सभी वादे करेंगे पूरे- प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला में शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि पार्टी ने जो भी वादा किया है उसे जल्द से जल्द लागू करना चाहते हैं.
पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल - डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पार्टी पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी. पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने बीजेपी का 'रथ' बंद कर दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पहली बार राज्य को उपमुख्यमंत्री मिला है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली CM पद की शपथ
शिमला में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रतिभा सिंह समेत कई बड़े नेता
शिमला में मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की राज्य इकाई प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी की प्रतिभा सिंह से गले मिलते हुए एक तस्वीर भी सामने आई है. कांग्रेस जनता के बीच यह संदेश पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है कि पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है. सब कुछ ठीक है.