Congress MLA Welcomes Modi Govt Decision: हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण (Shimla Rural) से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मोदी सरकार (Modi Govt) की ओर से दिल्ली के राजपथ (Rajpath) का नाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) किए जाने का स्वागत किया है. गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस विधायक ने लिखा, ''राजपथ का पुन: नामकरण कर कर्तव्य पथ करना स्वागत योग्य निर्णय है.''


हिमाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने लिखा, ''अंग्रेजों का राज चला गया, उनका हर इमारत पर नाम भी बदला जाना चाहिए.''


सेंट्रल विस्टा योजना के तहत पूरी हुई पहली परियोजना


आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) में दिया था. बुधवार को एनडीएम से ने विशेष बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का रास्ता अब कर्तव्य पथ के तौर पर जाना जा रहा है. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम को सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के तहत नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण किया और कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. पीएम ने इस अवसर को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. मोदी सरकार की 13,450 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई यह पहली परियोजना है.


मल्लिकार्जुन खड़गे-पवन खेड़ा ने साधा निशाना


मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मोदी सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना पर विरोध जता चुकी है. कर्तव्य पथ के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ''फुटपाथ का दोबारा काम करना, कुछ सौंदर्यीकरण करना, नया नाम देना और प्रधानमंत्री का खुद इसका उद्घाटन करना, मुझे समझ नहीं आता कि इसकी क्या जरूरत थी?'' 


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ''राजपथ का नाम बदलना ही था तो ‘राजधर्म’ पथ कर देते, अटल जी की आत्मा को जरूर शांति मिलती.'' कांग्रेस छोड़ चुके नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया, ''राजपथ से कार्तव्यपथ नाम बदलने का सबसे बढ़िया फैसला है-  लोक सेवा के मूल सार की याद दिलाता है कि यह शासन करने का अधिकार नहीं, बल्कि सेवा करने का कर्तव्य है.''


ये भी पढ़ें


अमित शाह ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली’ को दिखाई हरी झंडी, 75 बाइक पर निकले 120 राइडर्स


Defence News: दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह करेगी भारत की मिसाइल QRSAM, जानिए इस अचूक हथियार की खासियत