Himachal Election 2022: पीएम ने वैक्सीन देकर कोरोना से आपकी रक्षा की, अब आपकी भी यही जिम्मेदारी है- बिलासपुर में बोले जेपी नड्डा
HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए गये बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य का विशेष दर्जा छीन लिया था.
Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बुधवार (2 नवंबर) को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा राज्य की बिलासपुर विधानसभा पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
नड्डा ने जनसभा में आरोप लगाया कि ये कांग्रेस ही थी जिसने हिमाचल से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में वापस आई तो उसने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया. जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 9 महीने में भारत में दो कोविड के टीके बनवा दिये. आप सभी को डबल डोज और बूस्टर डोज लगाया और आपकी रक्षा की. अब आपका समय आ गया है हमारी रक्षा करने का. जिस पार्टी ने आपकी रक्षा की उसकी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है.
Congress took the status of special state from Himachal. When the BJP government was formed at the center, the state again got the status of a special state: BJP National President JP Nadda addresses a public meeting at Mandirighat in Bilaspur, Himachal Pradesh pic.twitter.com/LQCOl7heJ9
— ANI (@ANI) November 2, 2022
'पीएम ने बनवाई अटल टनल'
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि ये बीजेपी ही थी और ये पीएम मोदी का नेतृत्व ही था कि उन्होंने हिमाचल को लेह-लद्दाख से जोड़ने वाली अटल टनल का निर्माण करवा दिया. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के समय हल्ला होता था कि सड़क बनेगी, सड़क बनेगी. नेता चिल्लाने लगते थे और सड़क के नाम पर सिर्फ चूना लगा देते थे.
'विपक्ष करता था नल लगाने के झूठे वादे'
बीजेपी चीफ ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान वह आकर पाइपें फिंकवा देते थे कि नलका लगेगा और चुनाव के बाद रात में ट्रक आता था और पाइपें उठा ले जाता था. लेकिन अब मोदी जी हैं जो राज्य में घर-घर में नल लगवा रहे हैं.
'नहीं जाना पडेगा पीजीआई'
बीजेपी चीफ ने कहा कि आने वाले दिनों में अब किसी को पीजीआई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उससे अच्छे इंतजाम आपको यहीं मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया की बेस्ट मशीनरी और बेस्ट फैसिलिटी है. यहां पर विश्व स्तरीय ऑपरेशन थियेटर हैं.