नई दिल्ली: हिमाचल में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी के बड़े से बड़े नेता हिमाचल में दनादन रैलियां कर रहे हैं. हिमाचल में कांगड़ा जिले में आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला. प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ बीजेपी के विकास कार्यों को गिनाया बल्कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने हिमाचल की जनता को पांच राक्षस गिनाए और कहा कि हम हिमाचल को इन पांचों राक्षसों से मुक्ति दिलाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमने कभी पुराणों में नहीं पढ़ा कि देवताओं के सामने राक्षसों को पैदा करने का काम शासन में बैठे लोगों ने किया हो. आज बड़े दुख के कहना पड़ता है कि देव भूमि में पांच राक्षकों को पनपने का मौका हिमाचल की वर्तमान सरकार ने दिया है. ये पांच इतने ताकतवर हो गए हैं कि शिमला में बैठी हुई सराकर को उनके इशारों पर नाचने को मजबूर करके रखा है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''पांच राक्षसों को हिमाचल की सरकार संरक्षण और आशीर्वाद देने का काम कर रही है. ये पांच राक्षस हैं खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग्स माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया.'' प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि आप खुद तय करिए क्या आप अपना भाग्य इन पांच राक्षसों को सौंपना चाहते हैं या एक बार फिर देवभूमि को एक बार फिर देवभूमि बनाना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री ने घोषणापत्र को निशाना बनाते हुए कांग्रेस पार्टी को लाफिंग क्लब बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, "'कांग्रेस पार्टी लाफिंग क्लब बन गई है. अभी कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र आया था. जिस पार्टी के मुख्यमंत्री खुद जमानत पर बाहर हैं वो कहती है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लाएंगे.'' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को सड़ी हुई सोच का नमूना बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हिमाचल को लूटने वालों को घर भेजना की तारीख नौ नवंबर है. मैं आप सभी से एक अर्ज करने आया हूं जब आप नौ तारीख को बटन दबाएंगे तब एक पल के लिए वजीर रामसी जी पठानिया के बलिदान को याद करना, किसी से गलती नहीं होगी. बटन सही जगह दबेगा, हिमाचल प्रदेश का भाग्य भी बदललेगा.''