Himachal Election Result 2022: हिमाचल में BJP की हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर का पहला बयान, क्या कुछ बोले?
Himachal Election: जयराम ठाकुर ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. हम कई सीटों पर बहुत कम अंतर से हारे हैं. सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए हम तैयार हैं.
![Himachal Election Result 2022: हिमाचल में BJP की हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर का पहला बयान, क्या कुछ बोले? Himachal Election Result 2022: CM Jairam Thakur on BJP Loses And Congress Win Himachal Election Result 2022: हिमाचल में BJP की हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर का पहला बयान, क्या कुछ बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/323423dcbf389eba456cc4ef28dcab201670494222980398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Election Result 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है, वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का पलड़ा भारी है. चुनाव आयोग ने कई सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दिए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की और 29 पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा ने 9 सीटों पर जीत हासिल की और 17 पर आगे चल रही है. बता दें कि कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नतीजों को देखते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. हम कई सीटों पर बहुत कम अंतर से हारे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के वोट प्रतिशत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वोट फीसदी में महज 1% का फर्क है. 11 सीटों पर हम बेहद कम अंतर से हारे हैं. नई सरकार बनाने वालों को बहुत शुभकामनाएं. सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए हम तैयार है.
मोदी, शाह और नड्डा को दिया धन्यवाद
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में मोदी जी का बहुत योगदान है. साथ ही जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी धन्यवाद दिया.
लगातार 6 बार चुनाव जीता चुनाव
बताते चलें कि जयराम ठाकुर सिराज सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. इस जीत के बाद जयराम ठाकुर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जयराम ठाकुर एक ही सीट से लगातार 6 बार चुनाव जीते हैं. इससे पहले हिमाचल में कोई भी नेता एक ही सीट से लगातार 6 बार चुनाव नहीं जीता है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 एक ही चरण में 12 नवंबर को आयोजित किया गया था. प्रदेश की 68 सीटों पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)