Himachal Election Result 2022: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 68 में से 40 सीट जीतकर भले ही सत्ता बीजेपी से छीन ली हो, लेकिन पार्टी ने 15 सीट पर 2,000 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की है. प्रदेश की भोरंज, सुजानपुर, दारंग, बिलासपुर, श्री नैना देवी, रामपुर, शिलाई और श्री रेणुकाजी में दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर 1,000 वोट से कम था.
दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच भट्टियात, बल्ह, ऊना, जसवां परागपुर, लाहौल स्पीति, सरकाघाट और नाहन में केवल 1,000 से 2,000 मतों के बीच का अंतर रहा. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सिराज से 38,183 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि भाजपा उम्मीदवार पवन काजल ने कांगड़ा में 19,834 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
यहां रहा कड़ा मुकाबला
मोहन लाल ब्राक्टा ने रोहड़ू आरक्षित सीट से 19,339 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. ठाकुर की जीत का फासला राज्य में सबसे ज्यादा है. भोरंज सीट से कांग्रेस के सुरेश कुमार ने महज 60 वोटों से जीत दर्ज की है, जो सबसे कम मतों के अंतर से मिली जीत है. इसके बाद, श्री नैना देवी से बीजेपी उम्मीदवार रणधीर शर्मा 171 और बिलासपुर से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिलोक जामवाल 276 वोट से जीते हैं. कांग्रेस और बीजेपी को क्रमश: 40 और 25 सीट मिली, लेकिन मत प्रतिशत का अंतर महज 0.90 फीसदी रहा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयास से यह नतीजा आया है. मैं प्रियंका गांधी जी का धन्यवाद करता हूं. राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भी योगदान रहा.’’